खरगोन के किसान को लील गया कर्ज



टाण्डा बरुड :-टाण्डा बरुड थाना अन्तर्गत से महज 5 किलोमीटर कि दुरी पर बसे ग्राम सिनखेडा के निवासी किसान महेंद्र उर्फ बबलु पिता रमेश जायसवाल ने अपने बिलखेडा खेत मे पेड पर रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे मे लेकर पचनामा बनाया ओर शव को पी.एम के  लिय भेजा पी.एम के बाद शव को परिवार के हवाले किया ओर आगे कि जाँच पुलिस ने शुरु कि जाच मे महेंद्र के पिता रमेश से बयान लिया गया बयान मे मृतक महेंद्र के पिता रमेश ने बताया कि महेंद्र के उपर 6 लाख का कर्ज था जिसके चलते वह परेशान रहता था घर से सुबह 11 बजे गेहुँ बाजार मे बेचने के बहाने गेहु के सेम्पल लेकर गया था लेकिन घर वापस नही लौटा खेत पडोसी ने जब महेंद्र को फन्दे से झुलते देख तो घर वालो को सुचना दी...