बलवाड़ा (पप्पू ठाकुर)- देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 10 फरवरी को हुए ह्रदय विदारक हत्याकांड से पूरे देश में आक्रोश है | रिंकू शर्मा (मृतक) को मुस्लिम समुदाय के गुंडों द्वारा बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था | इस भयावह हत्याकांड से पूरी दिल्ली दहल गई थी | मृतक बजरंग दल के लिए कार्य करता था | अयोध्या में निर्मित हो रहे राम मंदिर के लिए चंदा एकत्रीकरण के दौरान हत्या की बात सामने आ रही है | इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के नाम नसरुद्दीन उर्फ लाली, इस्लाम, जाहिद उर्फ चिंगु, ताजुद्दीन उर्फ ताजू और मेहताब हैं |
हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश
इस हत्याकांड के बाद से हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश व्याप्त है | जगह-जगह हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है | विहिप/बजरंग दल प्रखंड बलवाड़ा द्वारा रविवार को हत्यारों को फांसी देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम पुलिस थाने पर ज्ञापन सौंपा |
हिंदू एकता समय की मांग : यादव
इस घटनाक्रम पर विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विकास यादव ने कहा कि हिंदुओं में एकता वर्तमान समय की मांग है क्योंकि जब-जब हिंदू बटा है, तब-तब हिंदू कटा है | आज हमें ऊंच-नीच और जात-पात को भूलकर एक होना होगा, तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे |
यह रहे मौजूद -
इस दौरान मुख्य रूप से विहिप/बजरंग दल प्रखंड संयोजक विकास यादव, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख सुनील डोड, पत्रकार संघ अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कृष्णा श्रीवास, नितेश जायसवाल, देवेंद्र यादव, पं. अर्पित शर्मा, जितेंद्र वर्मा, रवि राजपूत, ललित खेड़ेकर, विकास सोनी मौजूद रहे |